
सामान्य परिचय नाम - महेंद्र कुमार पता - जोधपुर ( राज.) उम्र - 22 वर्ष शिक्षा - बीए स्नातक धर्म - नास्तिक / मानवतावादी शौक - लेखन, संगीत सुनना, नये लोगों से मिलना प्रेरणादायक शख्सियत - संजय दत्त, ओशो, निक वुजिकिक पंसदीदा बालीवुड फिल्म - मदर इंडिया नास्तिकता की शुरुआत -  जब मैं 6th कक्षा में पढता था, तब वहाँ के हैडमास्टर श्रीमान् रूगाराम जी थे, वह बहुत तार्किक थे। कक्षा में कभी - कभी ईश्वर, धर्म अंधविश्वासों तथा ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होती थी। रूगाराम जी ने ईश्वर के अस्तित्व को लेकर अपने निजी मत रखे थे, फलस्वरूप मैं ईश्वर के अस्तित्व तथा धर्मों की उत्पत्ति को लेकर चिंतन करने लगा। उस समय मेरी जिज्ञासा चरम पर थी, मानव की उत्पत्ति, पृथ्वी पर जीवों का उदभव, ब्रहांड के रहस्यों इत्यादि के सवालों के जवाब चाहिए थे। साइंस में मैंने डार्विन का सिद्धांत, बिग बैंग थ्योरी, जीवों की उत्पत्ति इत्यादि प्रकरणों को पढना शुरू कर दिया।...